कश्मीर फिजिकली हमारे साथ हैं, मगर भावनात्मक तौर पर नहीं: अधीर रंजन

पब्लिक सेफ्टी एक्ट यानी जन सुरक्षा कानून के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती पर मामला दर्ज किए जाने को लेकर सियासत गरमा गई है। दोनों नेताओं पर दर्ज मामले को लेकर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बाद अब अधीर रंजन चौधरी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है और उनकी मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कश्मीर फिजिकली (भौगोलिक तौर पर) हमारे साथ हैं, मगर भावनात्मक तौर पर नहीं।